Learn RSCIT -

Learn RSCIT Exam questions and answers in Hindi. Free rkcl rscit Assessment Excel, word and powerpoint Old Paper and Quiz 2024.

Jun 4, 2019

Microsoft Excel Objective Questions and Answers - Learn Excel

  RSCIT - InfoTech       Jun 4, 2019

Introduction to Microsoft Excel माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल का परिचय


ये microsoft कम्पनी द्वारा विकसित किया गया सॉफ्टवेर हैं, माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल एक स्प्रेडशीट एप्लीकेशन सॉफ्टवेर हैं जो microsoft office का एक पार्ट हैं – ये microsoft windows, mac OS, ios ऑपरेटिंग सिस्टम पर कार्य करता हैं, excel का उपयोग data का storage organising, analyzing में किया जाता हैं, excel में calculation, graphic tool, chart, tables, pivot table आदि commands होते है,
आज की ईस पोस्ट में हम microsoft excel के महत्वपूर्ण objective questions and answers शेयर कर रहे हैं- ईस पोस्ट में आपको टॉप 35 questions and answers मिलगे



आज की ईस पोस्ट में हम microsoft excel के महत्वपूर्ण objective questions and answers शेयर कर रहे हैं- ईस पोस्ट में आपको टॉप 35 questions and answers मिलगे

1. MS Excel को किस नाम से जाना जाता है।
(A) Word Processing Program
(B) Presentation
(C) Spread Sheet Program
(D)
इनमे से कोई नहीं

2. किसी वर्कशीट के प्रथम सेल का सेल एड्रेस होगा।
(A) A 16384
(B) IBI
(C) A1
(D) B1

3. किसी वर्कशीट का अंतिम सेल एड्रेस होता हैं।
(A) XFD
(B) A 256
(C) N 256
(D) AI 636

4. निम्‍न में से कौन-सी ग्राफिकल फाइल नहीं हैं।
a) .GIF
b) .BMP
c) .JPG
d) .TXT

5. एक्सेल में वर्कशीट के समूह को क्या कहा जाता है।
(a)
एक्सेल शीट (Excel Sheet)
(b)
वर्कशीट (Worksheet)
(c)
एक्सेल वर्कशीट (Excel Worksheet)
(d)
वर्कबुक (Work Book)

6. एम एस एक्‍सेल में, फॉर्मूला हमेशा —————- से प्रारम्‍भ होता हैं।
a) =
b)
मल्‍टीपल
c) –
d) /

7. निम्‍न में से स्‍प्रेडशीट का प्रकार हैं।
a)
लोटस 1-2-3
b)
एमएस एक्‍सेल
c)
सॉफ्ट केल्‍क
d)
उपर्युक्‍त सभी

8. एक्‍सेल में सेल का प्रारूप बदलने का कार्य होता हैं।
a)
फोर्मेट मेन्यु से
b)
डाटा मेन्यु से
c)
टूल मेन्यु से
d)
इनर्स्‍ट मेन्यु से

9. माइक्रोसाफ्ट एक्‍सेल हैं।
a)
स्‍प्रेडशीट ( Spreadsheet)
b)
साधारण पेपर (Normal Paper)
c)
वर्कशीट (Worksheet)
d)
इनमें से कोई नहीं (None of Above)

10. एक्‍सेल में डाटा को निश्चित क्रम में शार्ट किया जाता हैं।
a)
डाटा मेन्यु से (Data Menu)
b)
टूल मेन्यु से (Tool Menu)
c)
एडिट मेन्यु से (Edit Menu)
d) फाइल मेन्यु से (File Menu)

11. किसी पंक्ति तथा कॉलम के प्रतिच्‍छेदन को कहते हैं।
a)
वर्कशीट (Worksheet)
b)
सेल एड्रेस (Cell Address)
c)
सेल (Cell)
d)
इनमें से कोई नहीं (None of Above)

12. एक्‍सेल एप्‍लीकेशन विंडो में सबसे ऊपर होता हैं।
a)
टाइटल बार (Tittle Bar)
b)
मेन्यु बार (Menu Bar)
c)
फॉर्मेटिंग बार (Formatting Bar)
d)
कोई नहीं (None of Above)

13. वर्कशीट की एक सेल में अधिकतम कितने कैरेक्‍टर  रख सकते हैं।
a) 254
b) 255
c) 256
d) 257

14. शीघ्रता से फॉर्मेटिंग करने के लिए उपयोग किया जाता हैं।
a)
फॉर्मेटिंग टूल बार (Formatting Toolbar)
b) ऑटों फॉर्मेटिंग कमाण्‍ड (Auto Formatting Command)
c)
फॉर्मेट मेन्‍यू (Format Menu)
d)
इनमें से कोई नहीं (None of Above)

15. एम एस एक्‍सेल की वर्कबुक या फाइल का विस्‍तार होता हैं।
a) .DOC
b) .XLX
c) .XLC
d) .XLSX

16. किसी सेल में किये गये कार्य में संशोधन करना कहलाता हैं।
a)
एडिटिंग
b)
रेन्‍ज
c)
फिक्सिंग
d)
इनमें से कोई नहीं

17. वर्कशीट में प्रथम सेल का पता A1 हैं।
a)
सही
b)
गलत

18. एम एस एक्‍सेल एप्‍लीकेशन विंडो की निचली पट्टिका कहलाती हैं।
a)
फॉर्मे‍टिंग टूल बार
b)
फॉर्मूला बार
c)
स्‍टेट्स बार
d)
टाईटल बार

19. एक्‍सेल 2010 में रो की संख्‍या —————- होती हैं।
a) 1048576
b) 65536
c) 65534
d) 65533

20. टेबल में केवल रो (पं‍क्तियाँ) होती हैं।
a)
सही
b)
गलत

21. हम एम एस एक्‍सेल में ग्राफ बना सकते हैं।
a)
सही
b)
गलत

22. स्‍प्रेड शीट को कभी-कभी वर्कशीट भी कहते हैं।
a)
सही
b)
गलत

23. रो व कॉलम के प्रतिछेदन को सेल कहते हैं।
a)
सही
b)
गलत

24. स्‍प्रेडशीट में कॉलम एवं रो के जोड़ने को कहते हैं।
a)
विंडो
b) 
सेल
c)
पाइन्‍ट
d)
इनमें से कोई नहीं

 25. ड्रॉ-टेबल विकल्‍प में हम कॉलम व रो की संख्‍या देते हैं टेबल बनाने के लिये?
a)
सही
b)
गलत

26. एमएस एक्‍सेस एक स्‍प्रेडशीट प्रोग्राम हैं।
a)
सही
b)
गलत

27. स्‍लाइड शो एक्‍सेल में प्रयोग होते हैं।
a)
सही
b)
गलत

28. किसी Function के अन्दर लगे हुए फंक्शन को कहते है |
a) Nested Function
b) Round Function
c) Sum Function
d) Text Function

29. बांयी तरफ से अकेले अक्षर को मिटाने के लिये आप स्‍पेस प्रेस कर सकते हैं।
a)
डिलीट (Delete)
b)
बैकस्‍पेस (Backspace)
c) एन्‍टर (Enter)
d)
स्‍पेसबार(Space-bar)

30. रॉ और कॉलम का कटाव ————- कहलाता हैं।
a)
टेबल (Table)
b)
सेल (Cell)
c) डेटा (Data)
d)
शीट (Sheet)

31. एक्‍सेल की टाइटल बार में कौन-कौन से बटन होते हैं।
a) Maximize
b) Minimize
c) Open
d) A
और B दोनों

32. एक्‍सेल में कौनसी क्षमता नहीं हैं।
a)
फंक्‍शन (Function)
b)
कॉपी और मूव (Copy and Move)
c)
ग्राफ (Graph)
d)
इनमें से कोई नहीं (None of Above)

33. सेल प्‍वाइंटर को अगली शीट पर ले जाने के लिए कौन सी शार्टकट की होती हैं।
a) Right Arrow
b) Alt + Page Down
c) Ctrl + Page Down
d) Ctrl + Home

34. ————– डेटा का दृष्टिगत रिप्रेजेंटेशन हैं और सूचना को समझने के लिए आसान और आकर्षित तरीके से प्रतिपादित करता हैं।
a)
चार्ट (Chart)
b) टेबल (Table)
c)
पिक्‍चर (Picture)
d)
ग्राफिक्‍स (Graphic)

35. फॉर्मूले में, शुरू से अंत के सेल एड्रेस के द्वारा एडजसेंट रेंज निर्दिष्‍ट होती हैं, और इसे ————— द्वारा पृथक करते हैं।
a)
सेमिकॉलन (;)
b)
कोमा (,)
c)
फुलस्‍टॉप (!)
d)
कॉलन (:)
 

logoblog

Thanks for reading Microsoft Excel Objective Questions and Answers - Learn Excel

Previous
« Prev Post

No comments:

Post a Comment