Assessment 4
Introduction to the Internet - इन्टरनेट का परिचय
RSCIT कोर्स के चोथे internal Assessment - Introduction to the Internet - इन्टरनेट का परिचय के सभी Questions Answer हम यहाँ शेयर कर रहे हैं -
आज की पोस्ट में RSCIT Assessment 4 "Introduction to the Internet (इन्टरनेट का परिचय) Topic के सभी Question and Answer का Solution दिया गया हैं - #LearnRSCIT का ये 4 Number Internal assessment हैं- जिसमे Introduction to the Internet के सभी Question का Answer दिया गया हैं - तो उम्मीद हैं दोस्तों आपको ये RSCIT Assessment 15 पोस्ट जरुर पसंद आई होगी, अपने RSCIT Assessment 15 के सभी Questions का Answer Learn कर लिया होगा.
केबल्स के प्रयोग के बिना नेटवर्क को कांटेक्ट करने वाले युक्ति को
कहते हैं ?
(A) सेंटरलाइज
(B) डिस्ट्रीब्यूट
(C) ओपन सोर्स
(D) वायरलेस
निम्न में से कौनसा एक वेब ब्राउज़र हैं
(A) http
(B) Microsoft
word
(C) www
(D) Internet Explorer
इंटरनेट का उपयोग कर, आप भुगतान कर सकते हैं ?
(A) अपना टेलीफोन बिल
(B) अपना बिजली बिल
(C) पोस्टपेड मोबाइल बिल
(D) दिए गए सभी
FTP का पूरा नाम क्या हैं ?
(A) फाइल ट्रांसफर प्रोटोकॉल
(B) फोल्डर और फाइल
ट्रांसफर प्रोटोकॉल
(C) फोल्डर ट्रांसफर
प्रोटोकॉल
(D) इनमे से कोई भी नहीं
DSL का पूरा नाम क्या हैं ?
(A) डायनामिक डिजिटल सब्सक्राइबर लाइन
(B) डायनामिक
सब्सक्राइबर लाइन
(C) डिजिटल सब्सक्राइबर लाइन
(D) कोई नहीं
उपयोगकर्ता द्वारा इंटरनेट का उपयोग करने के लिए, निम्नलिखित में से
क्या जरूरी हैं ?
(A) इंटरनेट सेवाएं
(B) वेब ब्राउज़र
(C) मॉडेम
(D)
दिए गए सभी
______का उपयोग वेब पेज देखने के लिए किया जाता हैं ?
(A) इनबॉक्स
(B) रिसाइकिल बिन
(C) इंटरनेट एक्स्प्लोरर
(D) नेटवर्क नेबरहुड
वेब पेजेज में ________ होता हैं ?
(A) Text
Information
(B) Video
(C) Links
(D)
दिए गए सभी
WWW का पूरा नाम क्या हैं ?
(A) वाइड वेब ऑफ़ वर्ड
(B) वर्ल्ड वाइड वेब
(C) वर्ल्ड विजडम वेब
(D) वर्ल्ड वेब ऑफ़ विजडम
URL का पूरा नाम क्या हैं ?
(A) यूनिफार्म रिसोर्स लोकेटर
(B) यूनिवर्सल रिवर्स
लोकेटर
(C) युनि रिसोर्स लोकेटर
(D) कोई भी नहीं
ई-मेल क्या हैं ?
(A) इंटरनेट मेलिंग
(B) इलेक्ट्रॉनिक मेलिंग
(C) इंजिनियरिंग मेलिंग
(D) दिए गए सभी
इंटरनेट सर्वर से सेवाओं को प्राप्त करने वाला कंप्यूटर कहलाता हैं ?
(A) Clients
(B) Programs
(C) Users
(D) Hosts
निम्नलिखित में से कौनसा एक चैट एप्लीकेशन का उदाहरण हैं ?
(A) स्काइप
(B) फेसबुक मैसेंजर
(C) गूगल हैंग ऑउट
(D)
दिए गए सभी
ISP का पूरा नाम क्या हैं ?
(A) इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर
(B) इनफार्मेशन सर्विस प्रोवाइडर
(C) इंट्रानेट सर्विस प्रोवाइड
(D) इनमे से कोई भी नहीं
पुरे विश्व कम्पूटरो को आपस में जोड़ने वाला नेटवर्क हैं ?
(A) इंट्रानेट
(B)
इंटरनेट
(C) नेटवर्क
(D) अपार्टमेंट
मॉडेम डेटा को _____ करने का एक उपकरण होता हैं
(A) कनेक्शन
(B) भेजना और प्राप्त
(C) संचित
(D) दिए गए सभी
Govt, .Edu, .Net आदि एक्सटेंशन को ______ कहा जाता हैं
?
(A)
डोमेन कॉड्स
(B) राऊटर
(C) DNS
(D) IP एड्रेस
वेब ब्राउज़र एक ______ हैं ?
(A)
एप्लिकेशन सॉफ्टवेयर
(B) सिस्टम सॉफ्टवेयर
(C) सिस्टम और एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर
(D) इनमे से कोई भी नहीं
.COM एक्सटेंशन किस प्रकार की वेब साईट को सूचित करता
हैं ?
(A) कंपनी
(B) काग्रो
(C)
कॉमर्शियल
(D) जटिल
कीबोर्ड की मदद से यूजर को डेटा खोजने की सुविधा प्रदान करने वाली
वेबसाइट ___ कहलाती हैं ?
(A)
सर्च इंजन
(B) वेब सर्वर
(C) चैट इंजन
(D) रूटर्स
Attemp -II
एक लोकप्रिय चैटिंग सेवा को _____ कहा जाता है ?
(A) इंटरनेट अनुरोध चैट
(B) इंटरनेट संसाधन चैट
(C)
इंटरनेट रिले चैट
(D) इंटरनेट रिलीज चैट
दिए गए चित्र में एरो किसको इंगित करता है
(A)
एड्रेस बार
(B) डेटा संचार
(C) ट्रांसफर
(D) सर्वर
इनमें से कौन एक प्रकार का प्रोटोकोल है
(A) ASCII
(B) RAM
(C)
TCP/IP
(D) DBA
किसी विषय पर सर्च करते समय _____ का उपयोग करते समय जो सूचना प्राप्त होती
है, वह डेटाबेस जैसी संरचना में व्यवस्थित होती है ?
(A) एप्लेट
(B) स्पाइडर
(C) इंडेक्स
(D)
सर्च इंजन
किसी को ईमेल भेजने के लिए आपको उसका _____ ही जानना जरूरी है ?
(A) फैक्स ऐड्रेस
(B) प्रेसिडेंट ऐड्रेस
(C)
ईमेल ऐड्रेस
(D) इनमें से कोई नहीं
इंटरनेट _______ के नाम से भी प्रसिद्ध है -
(A) लैपटॉप
(B) फैक्स
(C)
सूचना का सुपर हाईवे
(D) टेलिफोन
एक पूर्ण ईमेल संदेश के 3 बुनियादी अंश हैं _____ और ____
(A)
उपयोगकर्ता नाम, डोमेन नाम, डोमेन कोड
(B) शीर्षक, संदेश और हस्ताक्षर
(C) शीर्ष, पद लेख और संदेश
(D) खाते,पते और डोमेन
वर्तमान वेब को अपनी फेवरेट की सूची में डालने के लिए-
(A) क्लिक "फाइल-फेवरेट्स"
(B)
क्लिक "फेवरेट-एड टू
फेवरेट्स"
(C) क्लिक "एड फेवरेट्स"
(D) दिए गए सभी
चित्र में किसका आईकॉन दर्शाया गया है ?
(A) SSL- Security
Secure Layer
(B)
ISP- Internet Service Provider
(C) Internet
Browser
(D) None
इंटरनेट पर किसी विशेष विषय पर चर्चा करने को कहते हैं ?
(A) टेलनेट
(B)
न्यूज़ ग्रुप
(C) वेरोनिका
(D) न्यूज़
.Gov, .edu, .mil, और .net वगेरा एक्सटेंशन को कहते हैं ?
(A) मेल टू ऐड्रेस
(B)
डोमेन कोड
(C) डीएमएस
(D) ईमेल टारगेट्स
जब आप कोई कोई पता टाइप करते हैं, जैसे- "http://mkcl.org"
तो यहां
.org का तात्पर्य है-
(A)
ऑर्गनाइजेशन वेबसाइट
(B) कमर्शियल वेबसाइट
(C) एजुकेशनल वेबसाइट
(D) डोमेन नेम सिस्टम
DNS का तात्पर्य है-
(A)
डोमेन नेम सिस्टम
(B) डाटा नेम सिस्टम
(C) डु नाम सिस्टम
(D) डुबलीकेट नेमिंग सिस्टम
वेब की दुनिया में एक साइड से दूसरी साइट पर जाने की प्रक्रिया को कहा
जाता है ?
(A) हॉपिंग
(B)
नेविगेटिंग
(C) पेजिंग
(D) लिंकिंग
इंटरनेट के माध्यम से आप निम्न में से किस प्रकार की सुविधाएं प्राप्त
कर सकते हैं ?
(A) ऑनलाइन टिकट बुक करना
(B) ऑनलाइन बिल पेमेंट करना
(C) ईमेल भेजना
(D) उपरोक्त सभी
वायरलेस नेटवर्क में डाटा ट्रांसमिट करने के लिए ______ प्रयोग किया जाता है
?
(A) माइक्रोवेव
(B) इंफ्रारेड
(C) रेडियो चैनल
(D) उपरोक्त सभी
_______ एक फाइल जो ईमेल मैसेज के साथ जुड़कर जाती है ?
(A) ईमेल
(B)
अटैचमेंट्स
(C) पार्सल
(D) विकल्प
स्पैम होते हैं ?
(A) महत्वपूर्ण संदेश
(B) दोस्तों के द्वारा भेजा गया मेल
(C)
अनचाहे संदेश
(D) ड्राफ्ट
____ एवं _____ का उपयोग करके वर्ल्ड वाइड वेब पर आप किसी
विशेष विषय पर सर्च कर सकते हैं ?
(A) ब्राउज़र्स, ल्यूकर्स
(B)
सर्च इंजिन्स, इंडेक्सेज
(C) गोफर्स, फिडोज
(D) स्कैनर्स, सर्च इंजिन
इंटरनेट पर भेजी गई सूचनाओं को किस प्रकार के टुकड़ों में विभाजित
किया जाता है ?
(A) पी पी पी
(B)
पैकेट
(C) पावर मैसेंजर
(D) छोटे मैसेंजर
ILearn RSCIT - आज की ईस पोस्ट में RSCIT Assessment4 के सभी Questions Answer का हल दिया गया हैं, चोथे Assessment में आप सीखेगे ( Introduction to the Internet इन्टरनेट का परिचय) के बारे मैं, ईस चैप्टर के सभी Questions की Answer Key ईस पोस्ट में दी गई हैं.
No comments:
Post a Comment