Assessment 5
Digital Payments and Platforms - डिजिटल भुगतान और प्लेटफोर्म
क्या है डिजिटल पेमेंट: - डिजिटल यानी आपके मोबाइल या कंप्यूटर में ही बैंकिंग से लेकर भुगतान तक की सुविधा. यानी आप अपने मोबाइल के जरिए ही सब्जी, दूध से लेकर रोजमर्रा की हर जरूरत का सामान खरीद सकते हैं.
RSCIT कोर्स के पांचवें internal Assessment - Digital Payments and Platforms - डिजिटल भुगतान और प्लेटफोर्म के सभी Questions Answer हम यहाँ शेयर कर रहे हैं -
Learn RSCIT - आज की ईस पोस्ट में RSCIT Assessment5 के सभी Questions Answer का हल दिया गया हैं, पाचवे Assessment में आप सीखेगे ( डिजिटल भुगतान और प्लेटफोर्म Digital Payments and Platforms) के बारे मैं, ईस चैप्टर के सभी Questions की Answer Key ईस पोस्ट में दी गई हैं.
निम्न में से मिक्रो ब्लॉगिंग उदाहरण हैं ?
(A) जीमेल
(B) गूगल
(C) ट्विटर
(D) इंस्टाग्राम
गूगल एक उदाहरण हैं ?
(A) सर्च इंजन
(B) सोशल नेटवर्किंग
(C) एंटरटेनमेंट
(D) इनमें से कोई भी
नहीं
अमेजन एक प्रकार की साइट का उदाहरण हैं ?
(A) ई- कॉमर्स
(B) सोशल नेटवर्किंग
(C) एंटरटेनमेंट
(D) ब्लॉगिंग
अपने परिवारिक सदस्यों को निशुल्क ऑनलाइन निमंत्रण कार्ड भेजने के लिए
किसकी आवश्यकता हैं ?
(A) अपने पारिवारिक सदस्यों की ईमेल आईडी
(B) ऑनलाइन बैंक खाता
(C) एंटीवीरस प्रोग्राम
(D) दिए गए सभी
यदि आप अपने दोस्तों से फेस टू फेस बातचीत करने के लिए वीडियो चैट
करना चाहते हैं तो आप ______उपयोग कर सकते हैं ?
(A) स्काइप
(B) मॉन्स्टर
(C) लिंक्डइन
(D) ऑनलाइन गेम
कुछ खरीदने और बेचने के लिए काम में आने वाली वेबसाइट किस कैटोगरी की
होती हैं ?
(A) ई-कॉमर्स वेबसाइट
(B) सोशल नेटवर्किंग
साइट्स
(C) एंटरटेनमेंट साइट्स
(D) सर्च इंजन
इंटरनेट पर विशेष सुचना से संबंधित परिणाम प्राप्त करने के लिए प्रयोग
करने के लिए प्रयोग किया जाता हैं ?
(A) सर्च इंजन
(B) वेब इंजन
(C) खोज मोटर्स
(D) खोज सेवाएं
आप निम्न में से किसका उपयोग ईमेल के लिए नहीं कर सकते ?
(A) याहू
(B) रेडिफ मेल
(C) जीमेल
(D) मैजिक ब्रिक्स
किस सुविधा का उपयोग करके आप इंटरनेट पर अपने दोस्तों के साथ फेस टू
फेस बातचीत कर सकते हैं ?
(A) व्यक्तिक चैट
(B) वीडियो चैट
(C) लिंक्डइन
(D) पिकासा
निम्न में से कौनसा सर्च इंजन माइक्रोसॉफ्ट द्वारा विकसित किया गया
हैं ?
(A) गूगल
(B) याहू
(C) अल्ट्रा विस्टा
(D) बिंग
क्लाउड स्टोरेज प्लेटफार्म का एक उदाहरण हैं ?
(A) गूगल ड्राइव
(B) ड्राप बॉक्स
(C) माइक्रोसॉफ्ट वन
ड्राइव
(D) दिए गए सभी
ऑनलाइन शॉपिंग किस प्रकार के ट्रांसक्शन का एक उदाहरण हैं ?
(A) B2C
(B) C2C
(C) B2B
(D) इनमे से कोइ नहीं
ई-कॉमर्स में ______ लेनदेन होता हैं ?
(A) ऑफ लाइन
(B) ऑन लाइन व ऑफ लाइन दोनों
(C) ऑन लाइन
(D) इनमे से कोइ नहीं
_____एक फाइल जो ई-मेल से साथ जुड़कर जाती हैं ?
(A) ई-मेल
(B) अटैचमेंट्स
(C) विकल्प
(D) पार्सल
B2B कॉमर्स का पूरा नाम क्या हैं ?
(A) Bank to
Bank
(B) Business to Business
(C) Blog to
Blog
(D) Bank to
Business
अगर आप अपने भूले बिसरे स्कूली दोस्तों से कनेक्ट होना चाहते हैं,
तो आप
निम्न का उपभोग कर सकते हैं ?
(A) Hdfcbank.com
(B) bhratrail.com
(C) Facebook.com
(D) Nokia.com
किसी को ई-मेल भेजने के लिए आपको उनका ___ जानना आवश्यक हैं ?
(A) रेजिडेंट एड्रेस
(B) फैक्स एड्रेस
(C) ई-मेल एड्रेस
(D) इनमें से कोई नहीं
अगर आप इंटरनेट पर नौकरी की खोज करना चाहते हैं तो उसके लिए आप कौनसी
वेबसाइट का उपयोग करेंगे ?
(A) भारतीय रेल
(B) भारत मैट्रिमोनी
(C) यात्रा
(D) मॉन्स्टर
स्पैम होते हैं
(A) अनचाहे मेल
(B) महत्वपूर्ण मेल
(C) ड्राफ्ट
(D) दोस्तों के द्वारा
भेजा गया मेल
ऑनलाइन जानकारी की खोज करने के लिए आप किसी एन्साइक्लोपीडिया का उपयोग
कर सकते हैं ?
(A) मैजिकब्रिक्स
(B) विकिपीडिया
(C) माइक्रोसॉफ्ट
(D) स्काइप
भामाशाह सक्षम बैंक खाता की पहल राजस्थान सरकार द्वारा कब की गई ?
(A) वर्ष 2014
(B) वर्ष 2015
(C) वर्ष 2016
(D) वर्ष 2008
दिए गए चित्र में किस प्रकार से ट्रांजैक्शन किया जा रहा है ?
(A) नेट बैंकिंग से
पेमेंट
(B) क्रेडिट कार्ड से
पेमेंट
(C) डेबिट कार्ड से पेमेंट
(D) इनमें से कोई नहीं
दिए गए चित्र में किस प्रकार से ट्रांजैक्शन किया जा रहा है ?
(A) नेट बैंकिंग से पेमेंट
(B) क्रेडिट कार्ड से
पेमेंट
(C) डेबिट कार्ड से
पेमेंट
(D) इनमें से कोई नहीं
निम्न उदाहरण है
(A) क्रेडिट कार्ड
(B) मोबाइल वॉलेट
(C) डेबिट कार्ड
(D) इसमें से कोई नहीं
ऑनलाइन /डिजिटल भुगतान के माध्यम है ?
(A) डेबिट कार्ड
(B) नेट बैंकिंग
(C) क्रेडिट कार्ड
(D) दिए गए सभी
वर्णित चित्र किस योजना को दर्शाता है ?
(A) जन धन योजना
(B) आवास योजना
(C) भामाशाह योजना
(D) इनमें से कोई नहीं
दर्शाए गए मशीन का नाम क्या है ?
(A) प्रिंटिंग मशीन
(B) पॉइंट ऑफ सेल मशीन
(C) फैक्स मशीन
(D) इनमें से कोई नहीं
प्रधानमंत्री जन धन योजना भारत सरकार द्वारा कब प्रारंभ हुई ?
(A) अगस्त 2015
(B) अगस्त 2014
(C) सितंबर 2014
(D) सितंबर 2015
ऑनलाइन बैंकिंग/नेट बैंकिंग के उपयोग हेतु क्या आवश्यक है ?
(A) पासवर्ड
(B) उपयोगकर्ता आईडी/यूजरनेम और पासवर्ड
(C) उपयोगकर्ता आईडी
यूजरनेम
(D) इनमें से कोई नहीं
दर्शाए गए चित्र किस को इंगित करता है ?
(A) आईटी जीके कोड
(B) क्यू आर कोड
(C) बारकोड
(D) इनमें से कोई नहीं
भारत के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग वर्गों तक वित्तीय सेवाएं किफायती
तरीकों से पहुंचाने वाली योजना का नाम क्या है ?
(A) उर्जा विकास योजना
(B) आवास योजना
(C) जन धन योजना
(D) इनमें से कोई नहीं
यह किसके द्वारा बनाया गया है
(A) स्टेट बैंक ऑफ
इंडिया
(B) रिजर्व बैंक ऑफ
इंडिया
(C) राष्ट्रीय भुगतान निगम
(D) इनमें से कोई नहीं
ऑनलाइन बैंकिंग से ग्राहकों को क्या फायदा हो सकता है ?
(A) कम समय की लागत
(B) कहीं भी, किसी भी समय बैंकिंग
(C) घर से बैठे-बैठे
यूटिलिटी बिल भरना और कई अन्य सेवाओं का लाभ
(D) दिए गए सभी
निम्न में से निम्नलिखित में से कौन से लाभ PMJDY से जुड़े हैं ?
(A) 5000/- तक की
ओवरड्राफ्ट सुविधा
(B) 100000 रुपए का दुर्घटना बीमा कवर
(C) 30,000/- रुपए का जीवन
बीमा कवर
(D) उपरोक्त सभी
निम्नलिखित में से कौन सा मोबाइल वॉलेट का उदाहरण नहीं है ?
(A) PayTM
(B) SBI Buddy
(C) BHIM
(D) Credit Card
ILearn RSCIT ब्लॉग RSCIT स्टूडेंट्स की हेल्प के लिए तेयार किया गया हैं, यहाँ आपको RSCIT Exam, RSCIT Result, RSCIT Answer Key, RSCIT Test Paper, Old Exam Paper की महत्वपूर्ण जानकारी डेली मिलती रहेगी, RSCIT Eaxm से पहेले आपको 15 biometric attendance और 15 Internal Assessments करने जरुरी होते हैं, डेली biometric attendance के बाद 1 Internal Assessment डेली करना अनिवार्य हैं, एक Assessment के आपको 2 मार्क्स मिलते है, 15 Assessment के टोटल 30 मार्क्स होते हैं- ये biometric attendance और Internal Assessments कम्प्लीट होने के बाद ही आप RSCIT Exam दे सकते हैं - RSCIT mains Exam 70 मार्क्स का होता हैं.
No comments:
Post a Comment