Learn RSCIT -

Learn RSCIT Exam questions and answers in Hindi. Free rkcl rscit Assessment Excel, word and powerpoint Old Paper and Quiz 2024.

Jun 19, 2019

Chapter 2 - Computer System - RSCIT Assessment

  RSCIT - InfoTech       Jun 19, 2019

अध्याय 2 - कम्प्यूटर सिस्टम - Computer System

आज के ईस आध्याय में आप कम्प्यूटर सिस्टम के बारे में सीखेंगे Computer System क्या हैं, इसके मुख्य भाग क्या हैं, कम्प्यूटर सिस्टम केसे कार्य करता हैं - कम्प्यूटर सिस्टम की सभी जानकारी ईस पोस्ट में नीचे दी गई हैं

अध्याय 1 - कम्प्यूटर सिस्टम - Computer System
कम्प्यूटर सिस्टम- कंप्यूटर के अनेक भाग होते हैं जैसे- कीबोर्ड, माउस, सीपीयू, मोनिटर जब इन्हें एक दुसरे से समान्तर क्रम में जोड़ा जाता हैं तब ये एक मशीन की तरह कार्य करते हैं, इसे कंप्यूटर सिस्टम कहा जाता हैं - 

कंप्यूटर सिस्टम को मुख्य भागो में बंटा गया हैं -

  • Hardware:कंप्यूटर सिस्टम जिन भागो से मिलकर बनता हैं जिन्हें छुआ व् महसूस किया जा सकता हैं हार्डवेयर कहलाते हैं
  • Software:- कंप्यूटर सिस्टम के वे भाग जिन्हें छुआ नही जा सकता केवल महसूस किया जा सकता हैं सॉफ्टवेर कहलाते हैं सॉफ्टवेर को निम्न दो भागो मेंबंटागया हैं
System Software
हार्डवेयर को कार्य करने योग्य बनाने वाले सॉफ्टवेर सिस्टम सॉफ्टवेर कहलाते हैं जैसे- windows
Application Software
जिन सॉफ्टवेर पर यूजर कार्य करते हैं वे एप्लीकेशन सॉफ्टवेर कहलाते हैं जैसे - ms office 

कम्प्यूटर पर काम करने का सिद्धांत

  • Input:- कंप्यूटर सिस्टम में डाटा व् प्रोग्राम विवरणों को इनपुट किया जाता हैं वे इनपुट डिवाइस कहे जाते हैं
  • Process:- जहा डाटा की प्रोसेस होती हैं ये कंप्यूटर सिस्टम का मुख्य भाग हैं जिसे केन्द्रीय संसाधन ईकाई कहा जाता हैं
  • Output:- कंप्यूटर सिस्टम से प्राप्त निर्देशों को लिखना व् प्रस्तुत करने वाले डिवाइसो को आउटपुट कहा जाता हैं 
कंप्यूटर के महत्वपूर्ण Questions Answers
  • कंप्यूटर को हिंदी में संगणक कहते हैं
  • चार्ल्स बेबेज को कंप्यूटर का जनक कहा जाता हैं
  • पहली गणना मशीन रूस के वैज्ञानिक अबेकस ने बनाई थी
  • भारत का प्रथम कंप्यूटर परम था
  • कंप्यूटर शब्द ग्रीक भाषा का हैं
  • कंप्यूटर बाइनरी भाषा पर कार्य करता हैं
  • सबसे पहले सॉफ्टवेर माइक्रो सॉफ्ट कॉर्पोरेशन ने बनाया था
  • सबसे पहला कंप्यूटर आई बी एम ना 1981 में बनाया था
  • कंप्यूटर का उदेश्य - जेसा इनपुट वेसा आउटपुट हैं
 कंप्यूटर सिस्टम के महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव Questions Answers
आज की पोस्ट में Chapter 2 - Computer System - RSCIT Assessment - कंप्यूटर सिस्टम के महत्वपूर्ण Questions Answers दिए गए हैं - कंप्यूटर सिस्टम से सम्बंधित ऑब्जेक्टिव प्रश्न नीचे दिए गए हैं, इनकी answer key  इसी  पोस्ट में दी गई हैं -  

आपके कंप्यूटर के कान्फिग्रेसन से क्या मतलब है ?

(A) प्रोसेसर विनिद्रेश

(B) ममोरी शमता

(C) हाई डिस्क

(D) उपरोक्त सभी


डेज़ी व्हील प्रिंटर का एक प्रकार है :

(A) मैट्रिक्स प्रिंटर

(B) इम्पैक्ट प्रिंटर

(C) लेज़र प्रिंटर

(D) मनुअल


निम्न में से कोन सी ममोरी प्रति सकेंड कई बार रिफ्रेश होती है ?

(A) स्टेटइक रेम

(B) डायनामिक रेम

(C) इप्रोम

(D) रोम


रेम से अधिकाधिक प्रयोग में ली जाने वाली जानकारी को संग्रहित करने के लिए कोन सी मेमोरी का उपयोग किया जाता है ?

(A) कैश ममोरी

(B) मैंन ममोरी

(C) रजिस्टर

(D) रोम


निम्न में से कोन सी वोलेटाइल प्रकृति की है ?

(A) रेम

(B) रोम

(C) प्रोम

(D) इप्रोम


कंप्यूटर के साथ संयोजन में प्रयुक्त कोन सा प्रिंटर टोनर का उपयोग करता है ?

(A) डेजी व्हील प्रिंटर

(B) लाइन प्रिंटर

(C) लेज़र प्रिंटर

(D) थेमल प्रिंटर


डीपीई का कोम्प्लेट रूप है ?

(C) डॉट पर इंच

(B) डॉट पर स्क्वायर इंच

(C) डॉट प्रिंटेड पर यूनिट टाइम

(D) उपरोत्क सभी    


एक ऑप्टिकल इनपुट डिवाइस जो कागज पर पेंसिल द्वारा लिखी जानकारी स्कैन ओर पड़ता है :

(A) ओ . ऍम . आर .

(B) पंच कार्ड रीडर

(C) मैग्नेटिक टेप

(D) ऑप्टिकल स्कैनर

  
 आपको हमारे द्वारा दी गई Computer System की जानकारी कैसी लगी हमें कमेंटबॉक्स में जरुर बताये - आज के ईस अध्याय में अपने जाना Computer System क्या हैं, कंप्यूटर सिस्टम के भागो के बारे में.
logoblog

Thanks for reading Chapter 2 - Computer System - RSCIT Assessment

Previous
« Prev Post

No comments:

Post a Comment