Learn RSCIT -

Learn RSCIT Exam questions and answers in Hindi. Free rkcl rscit Assessment Excel, word and powerpoint Old Paper and Quiz 2024.

Jun 21, 2019

Chapter 3 - Exploring Your Computer - RSCIT Assessment

  RSCIT - InfoTech       Jun 21, 2019

 अध्याय 3 - अपने कम्प्यूटर को जाने - Exploring Your Computer

कम्प्यूटर को जाने:- आज के अध्याय 3 में आप जानेंगे अपने कंप्यूटर को आपके कंप्यूटर को पूर्ण रूप से संचालित करने के लिए ऑपरेटिंग सिस्टम की आवश्यकता होती हैं, ऑपरेटिंग सिस्टम हार्डवेयर सॉफ्टवेर और यूजर के बीच की कड़ी मानी जा सकती हैं. अर्थात  ऑपरेटिंग सिस्टम के बिना आप कंप्यूटर सिस्टम पर कार्य नहीं कर सकते हैं.

अध्याय 3 - अपने कम्प्यूटर को जाने - Exploring Your Computer

 Operating System क्या हैं?

ऑपरेटिंग सिस्टम एक प्रोग्राम हैं जो कंप्यूटर हार्डवेयर और user के बीच माध्यम का काम करता हैं ऑपरेटिंग सिस्टम बहुत सरलता के साथ सभी एप्लीकेशन प्रोग्राम को ऑपरेट करता हैं, ऑपरेटिंग सिस्टम एक सिस्टम सॉफ्टवेर हैं जो कंप्यूटर सिस्टम को कार्य करने योग्य बनाता हैं ऑपरेटिंग सिस्टम हार्डवेयर को organize और कण्ट्रोल करता हैं, बिना ऑपरेटिंग सिस्टम के कोई भी कंप्यूटर डिवाइस काम नहीं करता हैं.
  • Microsoft windows 
  • Mac OS
  • Linux 
  • Unix 
 कंप्यूटर सिस्टम के मुख्य तीन लेयर होते हैं - कंप्यूटर सिस्टम और हार्डवेयर के बीच में निम्न तीन लेयर होते हैं-
  • Hardware - हार्डवेयर:- इसमें सीपीयू cpu मैंन memory और input output डिवाइस होते हैं
  • System Software- सिस्टम सॉफ्टवेर - ऑपरेटिंग सिस्टम, system software का कॉम्पोनेन्ट होता हैं इसमें प्रोसेस मैनेजमेंट input और output कण्ट्रोल होते हैं
  • Application Software - एप्लीकेशन सॉफ्टवेर - ये एक ऐसे प्रोग्राम होते हैं जिन्हें यूजर द्वारा एक garphical यूजर इंटरफ़ेस  GUI के द्वारा अपनी आवश्यकता अनुसार उपयोग में लिया जाता हैं, इसे कार्य करने के लिए ऑपरेटिंग सिस्टम की आवश्यकता होती हैं.
 कंप्यूटर सिस्टम Operating System क्या हैं आप नीचे दिए गए रेखा चित्र से समझ सकते हैं-

कंप्यूटर सिस्टम operating system को आप नीचे दिए गए रेखा चित्र से समझ सकते हैं

Computer ऑपरेटिंग सिस्टम के महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव Questions Answers नीचे दिए गए हैं -


कोनसा ऑपरेटिंग सिस्टम ग्राफ़िकल यूजर इंटरफ़ेस का एक उदाहरण नहीं हैं
(A) विंडोज 8.1
(B) मैक ओएस
(C) लिनक्स
(D) यूनिक्स

कोनसा एप्लीकेशन सॉफ्टवेर नहीं है
(A) विंडोज एक्सपी
(B) वीएलसी मीडिया प्लेयर
(C) एडोब रीडर
(D) फोटोशॉप

टास्कबार पर एक छोटासा हिस्सा जिसमे बैकग्राउंड में चालने वाले एप्लीकेशन के आइकॉन हैं और दिनांक समय प्रदर्शित होते हैं
(A) स्टार्ट बटन
(B) क्विक लांच
(C) टास्कबार
(D) सिस्टम ट्रे

कोनसा ऑपरेटिंग सिस्टम मल्टीटास्किंग को वास्तव में लागु नहीं करता हैं
(A) विंडोज 98
(B) विंडोज एनटी
(C) विंडोज एक्सपी
(D) एम एस डॉस

कोनसी विंडोज में स्टार्ट बटन नहीं होता हैं
(A) विंडोज विस्टा
(B) विंडोज 10
(C) विंडोज 8
(D) कोई भी नहीं

इनमे से कोनसा ऑपरेटिंग सिस्टम नहीं हैं
(A) डॉस
(B) लिनक्स
(C) विंडोज
(D) ओरेकल

एक ------ नाम दिया गया स्थान है, जहा पर फाइलों की संग्रहित किया जाता हैं  
(A) फोल्डर
(B) पोड
(C) संस्करण
(D) फाइल समूह

विंडोज में स्टार्ट बटन का उपयोग करने के लिए किया जाता हैं
(A) एप्लीकेशन लॉन्च करना
(B) डिवाइस सेटिंग
(C) सिस्टम को बंद करना
(D) उपरोक्त सभी
 
आपको Chapter 3 - Exploring Your Computer - RSCIT Assessment पोस्ट केसी लगी हमें कमेंट करके जरुर बताये - RSCIT कोर्स के सभी महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव Questions Answers हमारे ब्लॉग पर दिए गए हैं-
logoblog

Thanks for reading Chapter 3 - Exploring Your Computer - RSCIT Assessment

Previous
« Prev Post

No comments:

Post a Comment