अध्याय 5 - इन्टरनेट के अनुप्रयोग - Internet Application
ईस अध्याय में हम सीखेंगे Internet Application के बारे में इन्टरनेट के अनुप्रयोग, internet एप्लीकेशन क्या हैं? e-commerce वेबसाइट क्या हैं? social networking वेबसाइट कोन कोन सी हैं आदि.
Internet Application:- इन्टरनेट कई सेवाओ की सुविधा देता हैं आप किसी प्रोडक्ट को बेचने और खरीदने से लेकर web browsing, file transfer, e-mail, cheating blogging इनके अलावा shoping से मनोरंजन तक की सभी सेवाओ का उपयोग लेते हो ईस अध्याय में हम इन्टरनेट के अनुप्रयोग का अध्यन करेंगे-
e-commerce:- ई-कॉमर्स इन्टरनेट के माध्यम से उत्पादो की खरीद और विक्री को दर्शाता हैं - offline खरीद के मुकाबले online खरीद 24 घंटे उपलब्ध रहती हैं आप घर बेठे कोई भी प्रोडक्ट खरीद व् बेच सकते हैं, ये सभी e-commerce वेबसाइट द्वारा संभव है.
e-commerce परिदर्श्य के कुछ example नीचे दिए गए हैं -
- B2C - Business to Consumer :- व्यापार से उपभोक्ता ईस में कंपनी अपने सामान उन उपभोक्ताओ को बचती हैं जो उत्पादों या सेवाओ के उपयोगकर्ता हैं - जैसे amazon, flipkart, snapdeal
- B2B - Business to Business :- व्यापार से व्यापार ईस में कंपनी अपने सामान और सेवाओ को उपभोक्ता नहीं बेचकर सीधे अन्य कंपनी को बेचती हैं जैसे - alibaba
- C2B - Consumer to Business :- उपभोक्ता से व्यापार ईस स्थित में उपभोक्ता अपने सामान और सेवाओ को online पोस्ट करता हैं जिन पर कंपनी बोली लगाती हैं, उपभोक्ता उन बोलीयो को चेक करता हैं और जो अच्छे दाम देता हैं उन कंपनी का चयन करता हैं,
- C2C - Consumer to Consumer :- उपभोक्ता से उपभोक्ता इसमें उपभोक्ता अपने सामान अन्य उपभोक्ता को बेचता हैं जैसे ebay
learn chapter 6 Internet Application RSCIT assessment questions answers अध्याय 6 इन्टरनेट के अनुप्रयोग से सम्बंधित ऑब्जेक्टिव प्रश्न नीचे दिए गए हैं,
कुछ बचने और खरीदने वाली वेबसाइट किस श्रेणी में आती हैं
(A) मनोरंजन वेबसाइट
(B) सोशल नेटवर्किंग साईट
(C) सर्च इंजन
(D) ई-कॉमर्स साईट
इनमे से कोन एक ई कॉमर्स वेबसाइट का उदाहरण हैं
(A) ट्विटर
(B) फेसबुक
(C) फ्लिप्कार्ट
(D) लर्न rscit
निम्न में से राजस्थान सरकार द्वारा संचालित ई कॉमर्स वेबसाइट हैं
(A) आरएसएलडीसी - RSLDC
(B) आर पी एस सी - RPSC
(C) ई-ज्ञान – E-gyan
(D) ई-बाज़ार - E-bazaar
ऑनलाइन शोपिंग किस प्रकार की लेनदेन हैं
(A) B2B
(B) B2C
(C) C2C
(D) कोई नहीं
माइक्रो ब्लॉग्गिंग का उदाहरण हैं
(A) Twitter
(B) Google
(C) Facebook
(D) LeranRSCIT
क्लाउड स्टोरेज प्लातेफ़ोर्म का उदाहरण हैं
(A) Google Drive
(B) Microsoft One Driver
(C) DropBox
(D) दिए गए सभी
राजस्थान सरकार द्वारा लोंच किया गया क्लाउड बेस्ड स्टोरेज समाधान
कोनसा हैं
(A) Raj eVault
(B) e-gyan
(C) RPSC
(D) Raj eSign
जॉब सर्च वेबसाइट का एक उदाहरण हैं
(A) Naukri.com
(B) Amzon.com
(C) myntra.com
(D) learnrscit.in
फेसबुक साईट एक उदाहरण हैं
(A) मनोरंजन वेबसाइट
(B) सोशल नेटवर्किंग साईट
(C) सर्च इंजन
(D) ई-कॉमर्स साईट
MOOC का पूरा नाम क्या हैं?
(A) Massive Online Open
Course
(B) Multiple Online Open Courseware
(C) Mega Online Ocean Of Course
(D) कोई नहीं
आपको leran rscit का अध्याय 6 इन्टरनेट के अनुप्रयोग Internet Application RSCIT assessment questions answers पोस्ट केसी लगी हमें कमेट द्वारा बताये - यदि आपको rscit course का कोई भी study matirial चाहिए तो आप हमें कमेंट करे -
aapne question ke number kyo nhi lga rhke ...??
ReplyDeletepta hi nhi chlta age koi question chhut jata hai to ..plz question number jrur lgaye ..
Achhi
ReplyDelete