Learn RSCIT -

Learn RSCIT Exam questions and answers in Hindi. Free rkcl rscit Assessment Excel, word and powerpoint Old Paper and Quiz 2024.

Jun 27, 2019

Chapter 7 - Digital Services - RSCIT Assessment

  RSCIT - InfoTech       Jun 27, 2019

अध्याय 7 - राजस्थान के नागरिको के लिए डिजिटल सेवाए  - Digital Services for Citizens of Rajasthan

आज के ईस अध्याय में हम जानेंगे राजस्थान के नागरिको के लिए Digital Services के बारे में केसे ई-गवर्नेंस में सुचना और संचार प्रोधोगिकी का इस्तेमाल करके सरकारी सेवाओ को नागरिको तक पहुचाया जाता हैं, ई-गवर्नेंस के माध्यम से सरकारी सेवाए नागरिको को कुशल, जवाबदेही, तेज और पारदर्शी तरीको से प्रदान की जाती हैं - 
अध्याय 7 - राजस्थान के नागरिको के लिए डिजिटल सेवाए  - Digital Services for Citizens of Rajasthan


ई-गवर्नेंस का मुख्य उधेश्य सार्वजनिक सेवाओ को नागरिको तक पहुचाना हैं - ई-गवर्नेंस राजस्थान के प्रशासन और प्रशानिक सुधार का एजेंडा हैं - जो प्रोधोगिकी लाभ अपने नागरिको तक पहुचाने के लिए प्रयास करते हैं.

राजस्थान में ई गवर्नेस की प्रमुख डिजिटल सेवाए -

True Governance for Everyone - राजस्थान के नागरिको के लिए स्वचालित सेवाए ( Bhamashah Yojana, emitra, raj sampark और सरकारी अधिकारियो के लिए ( HRMS, e-office, IFMS, e-sanchar, आदि प्रमुख डिजिटल सेवाए हैं.

Rajasthan state data center DoITC: -  राजस्थान के नागरिको के राजस्थान सरकार
द्वरा संचालित डिजिटल सेवाए हैं सरकारी वेबसाइटों का सारा डाटा इस सेंटर में रखा जाता हैं - 100 mbps स्पीड की कनेक्टिविटी और 200 से अधिक वेबसाइट, पोर्टल और होस्टिंग की श्रमता हैं.

RajMegh - The Rajasthan Cloud - Saas ( Software as a Service सॉफ्टवेर सेवा के रूप में और Paas - Platform as a Service प्लेटफ़ोर्म सेवा के रूप में एक cloud हैं - आईटी बुनियादी ढांचे के निर्माण और प्रबंधन के लिए क्लाउड कंप्यूटिंग का उपयोग कैसे करते हैं।

RajNet - The Rajasthan Network - राजनेट, राजस्थान सरकार द्वारा चलाई गई योजना है जिसके अंतर्गत राज्य की प्रत्येक ग्राम पंचायत के अटल सेवा केंद्र पर Lan, SWAN, Broadband, over the air satellite माध्यम से इन्टरनेट सुविधा पहुँचाना है।

RajDhara - The Rajasthan GISS-DSS - सभी सरकारी विभागों और संघटनो द्वरा शेयर किया गये data के लिए एक भोगोलिक सुचना प्रणाली व्यवस्था हैं - Seamless Geographic Information system.

RajSewa Dwaar - The Rajasthan Service Delivery Gateway - सभी राज्यों के लिए सम्पर्क करने वाला गेटवे हैं, ये सभी निजी व् सरकारी एप्लीकेशन, सिस्टम को integrate करने वाला गेटवे हैं,

e-mitra - नागरिक सेवाओ को जल्दी व् सुविधाजनक पहुचाने के लिए राजस्थान सरकार ने 2004 में ई गवर्नेस के लिए e-mitra प्लेटफार्म की स्थपाना की- वर्तमान समय में राजस्थान के सभी ग्रामीण व् शहरी क्षेत्रो में ई-मित्र के माध्यम से G2C- गवर्नमेंट टू बिजनेस B2C- बिज़नेस-टू-कंज़्यूमर सेवाए उपलब्ध करवाई जा रही हैं,

Bhamashah Yojana - भामाशाह योजना को राज्य सरकार ने 2008 में लागु किया था, भामाशाह योजना का मुख्य उदेश्य Financial Inclusion और महिला सशक्तिकरण को प्रभावी बनाने के लिए किया था,  जिससे नकदी और गेर नकदी लाभों को पारदर्शी बनाया जा सके,

Chapter 7 - Digital Services - RSCIT assessment questions answers 

RSCIT Study बुक के अध्याय 5 राजस्थान के नागरिको के लिए डिजिटल सेवाए - Digital Services for Citizens of Rajasthan के सभी ऑब्जेक्टिव questions answers नीचे दिए गए हैं - 

E-PDS प्रणाली के संदर्भ में BPL का पूरा नाम क्या हैं?
(A) Below Povery Line
(B) Broadband over Power Line  
(C) British Physical Laboratories    
(D) Both A and C

इनमे से कोन एक राजस्थान सम्पर्क का चरण नहीं हैं
(A) Registration  
(B) Moderation
(C) Scrutinization  
(D) Allocation   

सामान्य बीमारी के तहत BSBY में बीमा राशि क्या हैं  
(A) 40,000   
(B) 50,000  
(C) 10,000
(D) 30,000

बेरोजगारों को पंजीकृत करने के लिए BRSY ऋण राशि के तहत कर्ज की ब्याज दर पर कितने फिसदी का अनुदान दिया जाता हैं  
(A) 7%
(B) 4%
(C) 8%
(D 5%  

BRSY के तहत कोनसे बैंक ऋण (Loan) दे सकते हैं
(A) रास्ट्रीयकृत बैंक – Nationalized Bank  
(B) सहकारी बैंक – Cooperative Bank  
(C) क्षेत्रीये ग्रामीण बैंक – Regional Rural Bank  
(D) दिए गए सभी

भामाशाह योजना के संदर्भ में DBT का पूरा नाम क्या हैं?
(A) Direct Benefit Transfer
(B) Department of Bio Technology   
(C) Database Transfer
(D) कोई नहीं   

भामाशाह रोजगार सर्जन योजना BRSY के तहत ऋण चुकता करने की अवधि क्या हैं?
(A) 5 वर्ष   
(B) 3 वर्ष  
(C) 2.5 वर्ष
(D) कोई नहीं

ई-पीडीएस प्रणाली के संदर्भ में FPS का पूरा नाम क्या हैं?
(A) Financial Planning System   
(B) Fair Price Shop   
(C) Frist Price Schem    
(D) A और C दोनों

ई-पीडीएस के संदर्भ में MSP का पूरा नाम क्या हैं?
(A) मिनिमम सपोर्ट प्राइस    
(B) मैक्सिमम सेलिंग प्राइस
(C) A और B दोनों    
(D) कोई नहीं

आधार कार्ड संख्या में कितने अंक शामिल होते हैं
(A) 12     
(B) 10  
(C) 16     
(D) 8
 
  आपको leran rscit का अध्याय 7 राजस्थान के नागरिको के लिए डिजिटल सेवाए - Digital Services for Citizens of Rajasthan RSCIT assessment questions answers पोस्ट केसी लगी हमें कमेट द्वारा बताये - यदि आपको rscit course का कोई भी study matirial चाहिए तो आप हमें कमेंट करे -
logoblog

Thanks for reading Chapter 7 - Digital Services - RSCIT Assessment

Previous
« Prev Post

2 comments: