Aadhar Card Updates - आधार कार्ड कैसे अपडेट्स करे
How to Updates Aadhar Card - You can update name, address and mobile number in Aadhaar at home.
- सबसे पहले UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट myaadhaar.uidai.gov.in पर जाएं।
- यहां लॉगिन करने के लिए आपको अपना 12 अंकों का आधार नंबर डालना होगा। इसके बाद कैप्चा कोड डालकर सेंड OTP पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा। उसे डालकर लॉगिन करें।
- अब आधार अपडेट ऑप्शन पर जाएं। इसके बाद प्रोसीड टू आधार अपडेट के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- इसके बाद अगले पेज पर एड्रेस पर सिलेक्ट करके प्रोसीड टू आधार अपडेट के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- ऐसा करने पर आपके सामने आपका मौजूदा एड्रेस आजाएगा।
- इसके बाद आप जो एड्रेस अपडेट करना चाहते हैं उसका ऑप्शन आएगा।
- यहां आपको अपने नए एड्रेस की जानकारी भरनी होगी।
- इसके बाद एक डॉक्यूमेंट सबमिट करना होगा जिस पर आपको नया एड्रेस हो।
- इसके बाद आपको नीचे दिए दोनों चेक बॉक्स पर क्लिक करके नेस्ट पर क्लिक करना होगा।
- अब आपके सामने पेमेंट का ऑप्शन आएगा। यहां आप UPI नेट बैंकिंग या कार्ड जैसे भी चाहें पेमेंट कर सकते हैं।
- पेमेंट पूरा होते ही आपको एक रसीद मिलेगी। इसके बाद 2 दिन में आपका आधार अपडेट हो जाएगा।
When was Aadhar card introduced? In January 2009, the Government of India formed the Unique Identification Authority of India. After the formation of this authority, the work of making Aadhar card started from September 2010. After that the Aadhar card of the people in India started to be made and distributed to them on a large scale.
आधार कार्ड की शुरुआत कब हुई? - जनवरी 2009 में भारत सरकार ने भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण का गठन किया। इस प्राधिकरण के गठन के बाद सितंबर 2010 से आधार कार्ड बनाने का कार्य प्रारंभ हुआ। उसके बाद विशाल पैमाने पर भारत में लोगों का आधार कार्ड बनाकर उनको वितरित किए जाने की शुरुआत हुई।
First Aadhaar card in India - Talking about India's first Aadhar card, the first Aadhar card in the country was made on 29 September 2010 by Ranjana Sonawane. Ranjana is a woman from Maharashtra. During that time his residence was in Tambhali in Nandubar district of Maharashtra, the start of making Aadhar card started from Tambhali village of Nandubar district of Maharashtra.
भारत में पहला आधार कार्ड किसका और कब बना था? - भारत के सबसे पहले आधार कार्ड की बात करें तो देश में पहला आधार कार्ड 29 सितंबर 2010 को रंजना सोनावाने का बना था। रंजना महाराष्ट्र की रहने वाली एक महिला हैं। उस दौरान उनका निवास स्थान महाराष्ट्र के नंदुबार जिले के तंभाली में था, आधार कार्ड को बनाने का प्रारंभ महाराष्ट्र के नंदुबार जिले के तंभाली गांव से ही शुरू हुआ था।
Ans पहले आप घर बैठे आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक या अपडेट नही करवा सकते थे लेकिन अब इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक ने इसके लिए होम सर्विस चालू कर दी है।
Q 2 आधार कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट कैसे करें?
Ans आधार कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट करने के लिए आधार इनॉर्लमेंट सेंटर जा सकते है या फिर इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक की साइट पर जाकर घर बैठे ऑनलाइन सर्विस request डाल सकते है।
Q 3 आधार कार्ड में मोबाइल नंबर कितनी बार बदल सकते हैं?
Ans आप जितनी बारे चाहें उतनी बार आधार डेटाबेस में मोबाइल नंबर अपडेट या चेंज कर सकते हैं.
4 आधार कार्ड मोबाइल नंबर अपडेट और लिंक करने पर कितने पैसे लगते है
Ans आपको आधार कार्ड मे मोबाईल नंबर अपडेट करने के लिए 50 रुपए देने होते है.
Q 5 आधार कार्ड पर नंबर कैसे चेक करें?
Ans आपके आधार मे कोन सा नंबर है ये चेक करने के लिए यूआईएडीआइ की वेवसाइट पर जाकर आधार सर्विस’ सेक्शन में ईमेल/मोबाइल नंबर वेरिफाई करें” के विकल्प को सेलेक्ट करके वेरीफाई कर सकते है।
No comments:
Post a Comment